ATS: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. नेरुल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने सोमवार रात को छापेमारी के दौरान नेरुल इलाके की एक चॉल में तीन लोगों को देखा और उन्हें पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी व्यक्ति (43) और उसकी पत्नी (40) तथा उनके बेटे (25) के पास भारत में ठहरने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था. उन्होंने बताया कि नेरुल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों और विदेशी अधिनियम के तहत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


अगस्त के महीने में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई
एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना भारत में रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी विरोधी सेल (एएचटीसी) ने नेरुल में एक आवासीय इलाके में छापा मारा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोफिस मंसूर शेख (61) और विजयालक्ष्मी दिनेशकुमार राम (45) को पकड़ लिया, जो बिना वैध दस्तावेजों के वहां रह रहे थे.


अधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 और विदेशी अधिनियम 1946 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जो पिछले सात से आठ वर्षों से इलाके में रह रहे थे. इस बीच, ठाणे शहर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले सप्ताह भिवंडी शहर में एक 32 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने छापेमारी की और बांग्लादेश के चटग्राम के मूल निवासी नूर हुसैन अब्दुल सलाम शेख को पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: '...इसलिए हुई मौतें', महाराष्ट्र में मरीजों की मौत पर कांग्रेस ने शिंदे सरकार को घेरा, लगाये ये आरोप