Maharashtra News: महाराष्ट्र के गोंदिया में गुरुवार को एक बाघ के हमले में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सहायक वन संरक्षक दादा राउत ने बताया कि वह महिला अर्जुन मोरगांव तहसील के गोठानगांव वन परिक्षेत्र के वडेगांव बंध्या की 6-7 महिलाओं के समूह का हिस्सा थी और उनके साथ जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा कर रही थी.


मृतक महिला के लिए किया गया मुआवजे का ऐलान


उन्होंने कहा कि बाघ के इस हमले में आशा ताराम नामक महिला की मौत हो गई जबकि उनके साथ की अन्य महिलाएं वहां से भागने और अपनी जान बचाने में सफल रहीं. अधिकारी ने बताया कि यह घटना वन परिक्षेत्र के कंपार्टमेंट 775 में हुई. उन्होंने कहा कि यह वन क्षेत्र  गढ़चिरौली वन रेंज के करीब है और इस क्षेत्र में हाल ही में तीन बाघों की आवाजाही देखी गई है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पशुओं के मारे जाने की शिकायतें तो हमें मिली हैं लेकिन यह पहला मामला है जब इस क्षेत्र में बाघ के हमले से एक इंसान की मौत हुई हो. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाघों को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों को 25000 रुपए का शुरुआती मुआवजा दिया गया है, जबकि बाकी मुआवजा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिया जाएगा.


केरल में बाघ के हमले में किसान की मौत
केरल में भी इस तरह का एक मामला सामने आया है, जहां वायनाड जिले के पुथुसेरी में गुरुवार को एक बाघ एक घर में घुस गया  और एक शख्स  पर हमला कर दिया. इस हमले में उस शख्स की मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाघ ने शख्स को बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. मृतक पेशे से एक किसान था. राज्य सरकार ने मृतक के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ें: Thane: 'यहां आग लग गई है', अतिक्रमण हटवाने के लिए दमकल विभाग को किया झूठा कॉल, कार में बैठा मिला शख्स