Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर की शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दोनों सहयोगियों ने उनका समर्थन किया और सरकार बनाने में मदद की, इसके लिए धन्यवाद. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि महायुति की सरकार अगले पांच साल महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी.
एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपीलप्रेस वार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. उनसे आग्रह किया कि वो सरकार में शामिल हों. शिवसेना के सभी विधायक भी यही चाहते हैं. कल कौन कौन शपथ लेगा, इसको लेकर हमारी बैठक होगी. इसमें फैसला लिया जाएगा."
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहणदेवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज माननीय राज्यपाल जी से भेंट की है और राज्यपाल जी को बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, विधायकों के समर्थन पत्र सौंपा है. एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए मेरे नाम की सिफारिश की. अजित पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है. इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होगा.
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में होगा महाराष्ट्र का विकास- अजित पवार वहीं, प्रेस कांफ्रेस में अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में विकास की बात होगी और विकास पर ही नई सरकार का फोकस होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में तीनों ने साथ मिलकर फैसले लिए हैं. आगे भी महाराष्ट्र के पक्ष में सामंजस्य से काम होगा.