Dilip Walse Patil News: अजित पवार समेत एनसीपी के 40 विधायकों ने बगावत कर दी है. सभी संबंधित विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार का समर्थन किया है. इस बगावत में प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और दिलीप वलसे-पाटिल जैसे नेता शामिल हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बेहद भरोसेमंद हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि, इन नेताओं ने अचानक शरद पवार का साथ क्यों छोड़ दिया?


क्या बोले दिलीप वलसे पाटिल? 
इस बीच दिलीप वलसे पाटिल ने इस सवाल का जवाब दिया है. लोकसत्ता में छपी एक खबर के अनुसार, पाटिल ने कहा, शरद पवार का साथ छोड़ने का एक ही कारण है. दिलीप वलसे पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अपनी कंपनी छोड़ने का 100 फीसदी दुख है. वह पुणे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.


पाटिल से पूछा गया, आपने इतने सालों तक शरद पवार का साथ क्यों छोड़ा? इसका असली कारण क्या है? इसपर दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा, ''इसकी एक ही वजह है. हमने इस समूह (अजित पवार समूह) के संबंध में उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए यह निर्णय लिया है. ये फैसला अकेले मेरा नहीं है. 40 विधायकों ने मिलकर ये फैसला लिया है. इसलिए इसका कोई अन्य कारण नहीं है.”


क्या पार्टी छोड़ने से दुखी हैं पाटिल?
क्या आप शरद पवार का साथ छोड़ने से दुखी हैं? इस बारे में पूछे जाने पर दिलीप वलसे पाटिल ने आगे कहा, ''शरद पवार का साथ छोड़ने का मेरे दिल में 100 फीसदी दुख है. लेकिन कभी-कभी ऐसा निर्णय लेना पड़ता है. यह मेरी जिंदगी में पहली बार है कि मैंने इतना अलग फैसला लिया है.' मैंने आज तक कभी भी पार्टी का अनुशासन नहीं तोड़ा है.' इसपर अभी तक अजित पवार का कोई रिएक्शन नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे और शरद पवार के शुरू हो गए हैं बुरे दिन', रामदास अठावले का बड़ा बयान