Maharashtra NCP Political Crisis: अजित पवार ने शरद पवार से बगावत करके एनसीपी को विभाजित कर दिया है. एनसीपी में बगावत करने के बाद अजित पवार ने अपना एक अलग गुट बनाया है. बता दें, एनसीपी में फूट के बाद अजित गुट ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री पद की स्थापत ली, यही नहीं उनके साथ कई एनसीपी विधायकों ने भी अजित गुट का समर्थन किया. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि शरद पवार आज चुनाव आयोग को अपना जवाब नहीं सौपेंगे. 

चुनाव आयोग के सामने आज देना होगा जवाबएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनसीपी का शरद पवार गुट आज चुनाव आयोग को अपना जवाब नहीं सौंपेगा. शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग से 4 हफ्ते की मोहलत मांगी है. इस बीच शरद पवार के गुट ने एक मेल भेजकर कहा था कि अजित पवार के गुट ने कौन-कौन से दस्तावेज दिए हैं, उनकी सूची दें ताकि हम उनका जवाब दे सकें. लेकिन चुनाव आयोग से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. अब शरद पवार गुट ने फिर 4 हफ्ते की मोहलत मांगी है, लेकिन चुनाव आयोग ने भी कोई जवाब नहीं दिया है. चुनाव आयोग ने दोनों समूहों को अपना जवाब देने के लिए आज गुरुवार तक का समय दिया है.

शरद पवार ने मानी ये बातएनसीपी में टूट के कई दिनों तक महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल रही. कई नेताओं के बयान सामने आये. लंबा आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. इसके बाद शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया जहां उन्होंने माना की वो खतरे को भांपने में नाकामयाब रहे. शरद पवार ने कहा था, "मैंने गलत अनुमान लगाया... मुझे पार्टी में हो रहे घटनाक्रम का एहसास नहीं हुआ. मैं (विभाजन के लिए) किसी पर उंगली नहीं उठा रहा हूं और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं." येओला कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए. उन्होंने घोषणा की कि वह नासिक में किसी की आलोचना करने नहीं आए हैं, बल्कि जिले के लोगों से माफी मांग रहे हैं - जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया है - जिस तरह से उनकी पीठ पीछे एनसीपी विभाजित हो गई और वह अंधेरे में रहे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'कई लोग पिछले एक साल से मुझे मात देने की कोशिश कर रहे हैं', CM शिंदे ने किसके लिए कही ये बात?