Hasan Mushrif: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात से कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस दौरे से महाविकास अघाड़ी के घटक दल में भी बेचैनी हैं. शिवसेना (UBT) ठाकरे गुट के नेताओं और कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से इस भ्रम को दूर करने और अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया है. इसलिए महाविकास अघाड़ी में असमंजस की स्थिति साफ महसूस की जा रही है. अजित पवार के गुट के नेता लगातार शरद पवार से मिल रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. हालांकि, दोनों समूहों के कार्यकर्ता भ्रमित हैं. इसी तरह विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के एक बयान ने हलचल मचा दी है.


विजय वडेट्टीवार के बयान से चढ़ा सियासी पारा
विजय वडेट्टीवार ने कहा, इस यात्रा के बाद भ्रम की स्थिति कहने का कोई कारण नहीं है. शरद पवार अपनी भूमिका बताएंगे. हर किसी को कुछ समय के लिए धैर्य रखना चाहिए.' मैं यह नहीं कहूंगा कि इस बैठक से भ्रम पैदा हुआ. इस मुलाकात में किसी की जरूरत है, ये जरूरत वो है जो मिलने जाता है. अगर अजित पवार को मुख्यमंत्री बनना है तो शरद पवार को उनके साथ जाना होगा. बीजेपी ने भले ही कहा हो कि अगर शरद पवार अजित पवार के साथ नहीं आए तो अजित पवार को सिर्फ मुख्यमंत्री पद का सपना ही देखना पड़ेगा. तो यह सत्ता के लिए चल रही लड़ाई है.''


क्या बोले हसन मुश्रिफ?
विजय वडेट्टीवार के इस बयान से जब हड़कंप मच गया तो मीडिया के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ से इस बारे में पूछा. इस पर मुशरिफ ने कहा, आपको इस बारे में वडेट्टीवार से पूछना चाहिए. क्या शरद पवार आपके साथ आएंगे? पत्रकारों ने उनसे ये सवाल पूछा. हसन मुशरिफ ने कहा, हमारी कोशिशें जारी हैं. हम गए और उनसे मिले. हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ आएं. हमारा परिवार एक है, एनसीपी एक है. हम प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी में आये हैं. डबल इंजन की सरकार के कारण तेजी से विकास हो रहा है.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: चिकन करी में निकला चूहा, बांद्रा के मशहूर रेस्तरां में हुआ बवाल; मैनेजर और दो कुक गिरफ्तार