Maharashtra News: महाराष्ट्र में भले ही अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ हो लेकिन 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना तय है. माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. इस बीच अजित पवार के अलावा मंत्रिमंडल में एनसीपी से किन नेताओं को शामिल किया जाएगा उनके संभावित नाम सामने आए हैं.

सूत्रों के मुताबिक महायुति की इस दूसरी सरकार में अजित पवार गुट के 10 या 11 नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इसमें छगन भुजबल और धनंजय मुंडे जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. 

एनसीपी के संभावित मंत्रियों के नाम 

अजित पवारआदिती तटकरेछगन भुजबळदत्ता भरणेधनंजय मुंडेअनिल भाईदास पाटीलनरहरी झिरवळसंजय बनसोडेइंद्रनिल नाईकसंग्राम जगतापसुनिल शेळके

वित्त मंत्रालय भी अजित गुट को मिलने की संभावनाजानकारी के मुताबिक अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद के साथ वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है. जबकि शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के पास जा सकते हैं.

इन विभागों पर पेंच!सूत्रों की मानें तो पीडब्‍ल्‍यूडी, अर्बन डेवलपमेंट, फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेकर अजित पवार गुट और शिवसेना शिंदे गुट में पेंच है. दोनों ही गुट ये मंत्रालय लेना चाहते हैं. इस बीच अजित पवार दिल्ली में हैं. माना जा रहा है कि पंसद के मंत्रालयों को लेकर वे बीजेपी आलाकमान से बात कर सकते हैं.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहणमहाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम भले ही फाइनल नहीं हुआ हो लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख जरूर तय हो गई है. गुरुवार (5 दिसंबर) को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसको लेकर मंगलवार दोपहर तक महायुति के नेता आजाद मैदान जाकर मुआयना करेंगे. इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता और बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

शपथ ग्रहण से पहले अचानक एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक! क्या हुई बात?