Ajit Pawar Nagpur Visit: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कल (मंगलवार) रेशिम बाग नागपुर नहीं जाएंगे. बीजेपी की ओर से रेशम उद्यान में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और माधव सदाशिवराव गोलवलकर (M. S. Golwalkar) का अभिनंदन करने के लिए महागठबंधन में शामिल घटक दल शिवसेना और एनसीपी के विधायकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि अजित पवार वहां नहीं जाएंगे. 


क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता सेलार?
ABP माझा के मुताबिक, बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता आशीष शेलार की ओर से विधायकों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. अजित पवार सिल्क बाग नहीं जाएंगे. अजित पवार ने इससे एक कदम पीछे खींच लिया है. क्या अजित पवार के साथ मौजूद अन्य विधायक जाएंगे? हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे? इस पर सबका ध्यान है. लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण अजित पवार नहीं जायेंगे.


क्या कार्यक्रम में आएंगे अजित पवार?
हर साल बीजेपी के मंत्री और विधायक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आशीर्वाद लेने सिल्क बाग स्थित स्मृति मंदिर (Smriti Temple) जाते हैं. इस साल शरद पवार की पार्टी (NCP) से अलग होकर अजित पवार ने एक अलग गुट बनाया है. नागपुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार को भी आमंत्रित किया गया है. यहां शिवसेना और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे. इन तीनों दलों के सदस्य और मंत्री कल 19 दिसंबर, मंगलवार को सुबह 8 बजे स्मृति मंदिर परिसर का दौरा करेंगे. वहीं, सरसंघचालक डाॅ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'अगर दिल्ली में और कोई सरकार होती तो...', संसद सुरक्षा चूक की घटना पर संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना