Namo Shetkari Mahasanman Nidhi: महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ी खबर है. महायुति की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि' के तहत 93.26 लाख किसान परिवारों को छठी किस्त देने का ऐलान किया है. पात्र किसानों के बैंक खातों में शनिवार (29 मार्च) को पहुंच जाएंगे. 

महाराष्ट्र सीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है, "'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' की छठी किस्त के तहत कल से 93.26 लाख किसान परिवारों को लाभ वितरित किया जाएगा. इसके तहत 2169 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के आधार और डीबीटी से जुड़े सक्रिय बैंक खातों में जमा की जाएगी. किसानों के उत्थान के लिए लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार!"

गौरतलब है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना को दी जाने वाली सब्सिडी का पूरक 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि' योजना 2023-24 लागू की जा रही है. इस योजना में पीएम महाराष्ट्र सरकार किसान योजना के तहत प्रति किसान 6,000 रुपये के वार्षिक लाभ में 6,000 रुपये और जोड़ रही है. नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के तहत कुल 5 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनाजानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों को एक निश्चित आय उपलब्ध कराने के लिए फरवरी 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों (पति, पत्नी और उनके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे) 2000 रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं. 6000 रुपये तक का लाभ उनके आधार और डीबीटी से जुड़े सक्रिय बैंक खातों में जमा किया जाता है.

 

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का किया भंडाफोड़, मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार