Maharashtra Politics: कुछ दिन पहले ही एनसीपी के अजित पवार गुट ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक धड़ा अचानक सत्ता में आ गया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई. इस सत्ता परिवर्तन के कुछ ही घंटों बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी. पवार की एक टीम सत्ता के लिए रवाना हो गई है. राज ठाकरे ने इस आशय का बयान दिया था कि जल्द ही एक और टीम सरकार में शामिल होगी. अब राज ठाकरे ने एक बार फिर अपना बयान दोहराया.


राज ठाकरे ने किया दावा
पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ''जिस दिन अजित पवार ने शपथ ली थी, मैंने पहले घंटे में ही ट्वीट कर दिया था. इसमें कहा गया कि मैंने पहली टीम छोड़ दी है. सब कुछ वैसे ही हो रहा है. आज भी अजित पवार गुट के होर्डिंग लगे हुए हैं. इस पर शरद पवार के साथ अजित पवार की भी फोटो है. कोई कितना झूठ बोल सकता है इसकी भी सीमाएं हैं.” ठाकरे ने कहा, मैंने कहा न, पहली टीम आई, दूसरी जा रही है. शरद पवार की राजनीति को आप कितने सालों से देखते आ रहे हैं और कहते आ रहे हैं कि यह वैसी ही है? मैं वर्षों से देख रहा हूं. राज ठाकरे ने बयान दिया है कि ये मिलीभगत है.


एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड का बयान
राज ठाकरे के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक वाक्य में प्रतिक्रिया दी है. मुंबई में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर, जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "उनसे (राज ठाकरे से) पूछें कि उनकी भूमिका कब तक बदलती रहती है." बता दें, एनसीपी के अंदर अजित पवार की बगावत के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: चुनावी वादे पर राज ठाकरे ने BJP से पूछ दिया ये सवाल, शरद पवार को लेकर फिर किया बड़ा दावा