Sanjay Raut on Maharashtra MLC Election 2024: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और लोकसभा परिणाम को देखते हुए कई विधायक महाविकास अघाड़ी (MVA) की ओर झुक रहे हैं. उन्होंने कहा, ''विधान परिषद चुनाव के लिए 23 वोटों का पूल है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों उम्मीदवार निर्वाचित होंगे.''

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस के वोट बंट सकते हैं तो हम यह क्यों नहीं समझ सकते कि बीजेपी, शिंदे गुट, अजित पवार गुट के वोट बंट सकते हैं. क्या वे आसमान से गिरे थे? राउत ने कहा कि उनके पास ताकत है, पैसा है लेकिन जनता की राय हमारे पक्ष में है. राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार, जयंत पाटिल और उनके सहयोगी महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को विधान परिषद के लिए निर्वाचित कराने का सफल प्रयास कर रहे हैं.

बीजेपी के पास नहीं है वोट- संजय राउतराउत ने कहा कि यहां तक ​​कि बीजेपी के पास अपने सभी उम्मीदवारों को चुनने के लिए पर्याप्त वोट भी नहीं हैं. अजित पवार गुट, शिंदे गुट के पास भी इतने वोट नहीं हैं. संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं, कांग्रेस के पास अपना उम्मीदवार चुनने के लिए इतना वोट है. उम्मीदवार फार्मर्स लेबर पार्टी के जयंत पाटिल और शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर हैं. राउत ने यह भी कहा कि ये दोनों उम्मीदवार निर्वाचित होंगे.

कांग्रेस का वोट बंटेगा तो बीजेपी का भी बंटेगा - राउतराउत ने कहा कि अगर कांग्रेस टूट सकती है तो हम यह क्यों नहीं समझ सकते कि बीजेपी, शिंदे गुट, अजित पवार गुट के वोटबंट सकते हैं. राउत ने कहा कि उनके विधायक टूट भी सकते हैं, वो टूटने की बजाय अलग रुख अपना सकते हैं. राउत ने यह भी कहा कि किसी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि कांग्रेस का वोट बंटेगा और किसी का वोट नहीं बंटेगा.

ये भी पढे़ं - MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बीच कांग्रेस की बड़ी मांग, 'कृपया उन्हें ऐसा करने से रोकें...'