Maharashtra MLC Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे साफ, महायुति के सभी उम्मीदवार जीते, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?

Maharashtra MLC Election Results 2024 Highlights: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों की जीत हुई है. पंकजा मुंडे जीत के बाद इमोशनल दिखीं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 12 Jul 2024 09:22 PM

बैकग्राउंड

Maharashtra MLC Election Result: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अब नतीजे सामने आ गए हैं. विधान परिषद की 11 सीट के लिए शुक्रवार...More

MLC Election Result: क्रॉस वोटिंग पर पृथ्वीराज चव्हाण की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि महाविकास अघाड़ी के पास में सिर्फ दो उम्मीदवारों को जिताने जितने ही वोट थे लेकिन उन्होंने 3 उम्मीदवार खड़े किए थे. यह सोचकर कि छोटे दलों की मदद से अपने तीसरे उम्मीदवार को जिता लेंगे, लेकिन क्रॉस वोटिंग किसने की और कैसे की, इस बात की जांच की जाएगी.