Nitesh Rane Speech: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजपी के नेता नितेश राणे एकबार फिर बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने सनातन बोर्ड की मांग की है. राणे ने रत्नागिरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस बात की गरज है कि यह जो वक्फ बोर्ड नाम का हिरवा (हरा) संकट हिंदुओं पर आया है. इसे रोकने की जरूरत अब आ पड़ी है.
मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने गुरुवार (20 फरवरी) को कहा, ''वक्फ बोर्ड नाम का संकट हमारे सामने खड़ा है. तो इसे रोकने के लिए यहां उपस्थित सभी धर्मगुरु से विनती करूंगा की जगतगुरु के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के रक्षण के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए.''
एक-एक इंच जमीन वापस लेनी है- नितेश राणे
उन्होंने कहा, ''हिन्दू धर्म के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जाएं. क्या नियम बने...स्वामी नरेंद्र आपको भूमिका लेनी चाहिए. सनातन बोर्ड के जरिए जहां हिन्दू रहते हैं, उनके आसपास कब्जा किए गए एक-एक इंच जमीन वापस लेनी है.''
राणे ने कहा, ''जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह देश में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं के जमीन का संरक्षण किया जाए, यह मेरी मांग है.''
लाउडस्पीकर को लेकर नितेश राणे का बयान
हाल ही में उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजने को लेकर कहा था कि अगर आपको लाउडस्पीकर बजाना है तो पाकिस्तान चले जाइए यहां लाउडस्पीकर नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के चलते ध्वनि प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मुंबई में कई जगहों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
नितेश राणे ने कहा कि जब मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर की बात आती है तब इन्हें तकलीफ क्यों होती है.