Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे से पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिफ्तार किया है जो लोगों को वैक्सीन के झूठे सर्टिफिकेट बनाकर देता था. ठाणे पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स केवल 2000 रुपए में कोविड19 की वैक्सीन का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर देता था.


पुलिस इंस्पेक्टर अनिल होनराव ने बताया कि प्रॉपर्टी सेल ने ठाणे पुलिस को टिप  मिली थी जिसके पास पुलिस ने अपने एक कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर आरोप शख्स के पास भेजा. आरोपी शख्स ने ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी से उसका आधारकार्ड और मोबाइल नंबर मांगा , साथ ही उसने दो हजार रुपए की भी मांग की.




इसके बाद पुलिस ने आरोपी अश्फाक इफ्तेकार शेख को मुंबरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, कई लोग बिना टीकाकरण के फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे थे, और जीवन को खतरे में डाल रहे थे. अधिकारी ने कहा कि शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, यहां जानें ताजा आंकड़े


Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख


Maharashtra Exams 2022: ऑफलाइन ही होंगी महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट