महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र एसएसी और एचएससी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी. यानी छात्रों को परीक्षा देने के लिए केंद्र पर जाना होगा और कैंडिडेट ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे पाएंगे. बता दें पिछले दिनों महाराष्ट्र के दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के घर के पास विरोध प्रदर्शन किया था. छात्रों की मांग थी कि वर्तमान माहौल को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जानी चाहिए ये छात्रों की सुरक्षा का मसला है.


हालांकि बोर्ड ने सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद अंतत: ये फैसला किया है कि महाराष्ट्र की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो.


इस समय पर होगी परीक्षा –


कोरोना से बचाव के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछली बार की तुलना में केंद्रों की संख्या में चार गुना की वृद्धि की जाएगी. परीक्षा सुबह 11.30 से आयोजित होगी. यही नहीं एक क्लास में 25 से ज्यादा छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं होगी.


जिन छात्रों को कोरोना है –


जिन छात्रों को इस दौरान कोरोना होगा उनके लिए बाद में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वे बाद में अलग से एग्जाम दे सकते हैं. इस बाबत प्रेस क्रांफ्रेस चल रही है. जल्द ही इस संबंध में हुए नए और बड़े निर्णय भी पता चलेंगे.


अन्य जरूरी गाइडलाइंस –


एक क्लास में कम से कम छात्रों को रखने के साथ ही उन्हें मेडिकल हेल्प भी दी जाएगी. हर सेंटर पर मेडिकल हेल्प मौजूद रहेगी और कोविड – 19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. हालांकि अभी भी छात्रों का एक बड़ा समूह किसी भी स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में Computer Instructor के पद पर निकली बंपर भर्तियां, 10 हजार से अधिक पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन 


Railway NTPC Jobs: चुनावी मौसम में रेलवे परीक्षा पर बड़ी खुशखबरी, जून से शुरू होगी डेढ़ लाख पदों पर बहाली – सूत्र