Vanchit Bahujan Aghadi Candidates List: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. VBA ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.


प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट से परमेश्वर अशोक रणशूर को चुनाव मैदान में उतारा है. परमेश्वर अशोक बौद्ध समुदाय से हैं. इसके साथ ही मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दौलत कादर खान को टिकट दिया है. बता दें कि वंचित बहुजन आघाडी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ रही है.


महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट शिव सेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) वाली पार्टियों की महाविकास आघाडी के साथ प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी का गठबंधन नहीं हो सका है और वो अकेले ही चुनाव मैदान में है. इस बीच एबीपी माझा के मुताबिक वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा बयान दिया है. अंबेडकर ने कहा है कि हमने एक प्रस्ताव रखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वंचित एक साथ आ सकते हैं और हमें इसके लिए तैयारी करनी चाहिए.


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA और महाविकास अघाड़ी के साथ आने का प्रयोग विफल हो गया. आंबेडकर ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार दिये हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में हो पाएगा? साल 2019 लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. हालांकि कई सीटों पर इनके प्रत्याशी की वजह से कांग्रेस और एनसीपी को नुकसान हुआ था. 


साल 2019 में ही हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी ने कुल 288 सीटों में से 234 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे लेकिन एक भी विधानसभा सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.


ये भी पढ़ें:


सुप्रिया सुले, नारायण राणे, प्रणीति शिंदे... तीसरे चरण में महाराष्ट्र में 11 सीटों पर कहां किससे मुकाबला? जानिए