Voting in Gadchiroli: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल चुका है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव होंगे. लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई वोट करे इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी विशेष तैयारी की है. अधिकारियों ने 12 अप्रैल को कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में चुनाव अधिकारियों ने दो बुजुर्गों को लोकसभा चुनाव के लिए अपने घरों से वोट देने में सक्षम बनाने के लिए 107 किलोमीटर तक घुमावदार और जोखिम भरे रास्तों और जंगलों से होकर यात्रा की.


100 और 86 वर्ष की आयु के मतदाता गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र से हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. गढ़चिरौली में जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 40% से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को आम चुनावों में घर से मतदान करने का विकल्प दिया है.


अधिकारी ने कहा, इस पहल के तहत, चुनाव अधिकारियों ने 100 वर्षीय किश्तय्या मदारबोइना और 86 वर्षीय किश्तय्या कोमेरा के घरों तक पहुंचने के लिए अहेरी से सिरोंचा तक 107 किलोमीटर की यात्रा की, जिनके पास चलने-फिरने की समस्या है, लेकिन वे अपने चुनावी अधिकारों का प्रयोग करने के इच्छुक थे.


उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में घर से मतदान करने के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के 1,037 मतदाताओं और 338 "दिव्यांगों" के आवेदनों को मंजूरी दे दी है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होने वाले हैं, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 4 जून को वोटों की गिनती के साथ समाप्त होंगे। महाराष्ट्र में पहले चरण में 5 निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. उन निर्वाचन क्षेत्रों में रामटेक (एससी), नागपुर (Gen), भंडारा-गोंदिया (Gen), गढ़चिरौली - चिमूर (एसटी), और चंद्रपुर (Gen) में वोट डाले जाएंगे. यहां बता दें बीजेपी ने नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें: Weather Today: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का अनुमान, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?