Ratnagiri Sindhudurg Candidate Narayan Rane: महाराष्ट्र में आज तीसरे चरण के लिए लोग अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से नारायण राणे को उम्मीदवार बनाया है. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. इस बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया है.


क्या बोले नारायण राणे?
नारायण राणे ने कहा, "मैं वोट कर रहा हूं. मेरी जीत आपकी जीत है. मैं आपसे अपील करता हूं कि मुझे भारी अंतर से जिताएं. विनायक रावत पीएम मोदी के बैनर का इस्तेमाल करके चुने गए हैं. मैं 3 लाख वोटों के अंतर से जीतूंगा."






वोटर्स से की ये अपील
राणे ने कहा, "आज मतदान का दिन है, लोग विकास के नाम पर वोट देंगे. महाराष्ट्र में ठाकरे की ताकद नहीं है. 2014 और 2019 में ठाकरे बीजेपी एक साथ थी. अब कैसे जीतेंगे." इस बीच उन्होंने अपील की कि कोंकण में धुप बढ़ती जा रही है. जल्द से जल्द वोट करने आयें.


रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनावों में, महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. 2019 के चुनाव में शिवसेना के विनायक राउत ने महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 458,022 वोट मिले थे जिसका वोट प्रतिशत 50.83 फीसदी था. बता दें, महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है.


ये भी पढ़ें: बीमार होने की खबरों के बीच बेटी सुप्रिया सुले के साथ बारामती पहुंचे शरद पवार, किया मतदान