Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की कुल 48 सीटें हैं. अभी तक बीजेपी ने 24 उम्मीदवार घोषित किए हैं. शिवसेना शिंदे गुट ने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं. अजित पवार की NCP ने 5 उम्मीदवार घोषित किया है. कुल NDA के 39 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. अब 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी है. 


इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी?
सूत्रों के अनुसार बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी यह तय माना जा रहा है उनमें सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी, दक्षिण मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, पालघर, सातारा पर उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं. 


एकनाथ शिंदे की शिवसेना ठाणे, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), मुंबई नार्थ वेस्ट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है. अजित पवार एनसीपी गुट को महाराष्ट्र में 6 सीटें मिली हैं. उन्हें एक सीट लक्षद्वीप की भी मिली है. बारामती, शीरूर, रायगढ़, धाराशिव, परभणी (एनसीपी अजित पवार पार्टी के कोटे से दो सीट सपोर्टेड राष्ट्रीय समाज पार्टी) लक्षद्वीप की सीट भी अजित पवार गूट को दी गई है.


इन सीटों पर फंसा हुआ है पेंच?
रत्नागिरी-सिंदुदुर्ग सीट पर बीजेपी और शिवसेना, नासिक सीट पर शिवसेना और एनसीपी अजित गूट में पेंच अभी भी फंसा हुआ है. यहां उम्मीदवार घोषित होना अभी बाकि है. राज ठाकरे की पार्टी मनसे के महायुति को लोकसभा चुनाव में बिना किसी हिस्सेदारी के समर्थन करेगी. 


MVA में किसने कितने उम्मीदवार उतारे?
अब महाविकास अघाड़ी की अगर बात करें तो कांग्रेस ने 13, उद्धव गुट की शिवसेना ने 21 और और शरद पवार की एनसीपी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. महाविकास अघाड़ी की तरफ से अबतक कुल 43 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. बाकि बचे 5 सीटों पर भी MVA की तरफ से जल्द उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस कोटे की चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने अभी बाकि हैं. इसमें उत्तर मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, धुले, जालना सीट शामिल है. शरद पवार एनसीपी की माढ़ा सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकि है.


ये भी पढ़ें: सीटों को लेकर संजय निरुपम का बड़ा दावा, '...इसलिए कई नेता मोबाइल ऑफ करके नॉट रिचेबल हो गए हैं'