Sharad Pawar Candidates List: शरद पवार की पार्टी एनसीपी गुट ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शरद पवार ने दो नामों का एलान किया है. सातारा सीट से शशिकांत शिंदे और रावेर सीट से श्रीराम पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.


शरद पवार ने ये लिस्ट कल महा विकास अघाड़ी की हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद जारी किया है. कल सीट बंटवारे को लेकर एमवीए ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी जिसमें शिवसेना UBT, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तस्वीर साफ की गई थी. इससे पहले भी शरद पवार ने दो लिस्ट जारी की थी बाकी बची हुई सीटों पर आज शरद पवार ने उम्मीदवार उतारे हैं.






MVA बैठक में ये फैसला लिया गया कि शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर और एनसीपी (एसपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अंतिम समझौता कई हफ्तों की बातचीत के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सभी दल महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस ने विवादास्पद सांगली और भिवंडी सीटों पर अपना दावा छोड़ने के बाद यह समझौता हुआ है.


महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने अपने सहयोगियों के आगे घुटने नहीं टेके हैं बल्कि रणनीतिक रूप से एक कदम पीछे लिया है और इस बात पर जोर दिया कि बातचीत अनिश्चित काल तक नहीं चल सकती. उनका बयान सांगली और भिवंडी जैसी सीटों के आवंटन को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई के भीतर कुछ असंतोष की रिपोर्ट और मुंबई में छह में से चार सीटें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना को देने की पृष्ठभूमि में आया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बारामती के मतदाताओं से अजित पवार ने पत्नी के लिए मांगे वोट, चचेरे भाईयों के बारे में कही ये बात