Maharashtra Lok Sabha Seat List: नौ केंद्रीय मंत्रियों समेत राज्यसभा के 68 सदस्यों का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है. इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच घमासान अभी से शुरू हो गया है. इन 68 रिक्तियों में से दिल्ली की तीन सीटों पर चुनाव की घोषणा पहले ही हो चुकी है. सिक्किम की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 


कहां से कितने सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 57 नेता अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश में खाली होंगी. उसके बाद महाराष्ट्र, बिहार में छह-छह, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में पांच-पांच, कर्नाटक, गुजरात में चार-चार, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड, राजस्थान में दो-दो, उत्तराखंड में एक-एक और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से 1-1 सीटें खाली होगी. बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं लेकिन दोबारा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अपने गृह राज्यों से बाहर सीटें तलाशनी होंगी.


महाराष्ट्र में छह सीटें होंगी खाली
महाराष्ट्र से राज्यसभा गए विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस के कुमार केतकर, एनसीपी की वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई भी अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. बता दें, 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. राज्य की 48 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में शिवसेना दो गुटों में बंट गई जिसके उनके कई सांसद भी इधर-उधर हो गए. बता दें, बीजेपी सांसद नारायण राणे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'अगले एक दो-दिन में...'