Maharashtra Lok Sabha Election Polling Highlights: महाराष्ट्र में 1st फेज की वोटिंग खत्म, गडकरी समेत 97 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांच सीटों पर मतदान वोटिंग खत्म हो गई. मैदान में कुल 97 उम्मीदवार हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 19 Apr 2024 07:30 PM
किस सीट पर कितनी वोटिंग?

महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 55.29 वोटिंग दर्ज की गई है. 

महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म

महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. कुल 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पहले चरण की सीट में नागपुर भी शामिल है जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नितिन गडकरी मैदान में हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.


 

महाराष्ट्र में वोटिंग का अपडेट

महाराष्ट्र में लोकसभा की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, सभी पांच सीटों पर 54.85 फीसदी वोटिंग हुई है. रामटेक सीट पर 52.38 फीसदी, नागपुर में 47.91 फीसदी, भांडारा गोंदिया में 56.87 फीसदी, गढ़चिरौली चिमूर सीट पर 64.15 फीसदी और चंद्रपुर सीट पर 55.11 फीसदी वोटिंग हुई है.

वर्धा में पीएम मोदी का संबोधन

महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के विकास का चुनाव है. दस सालों के अंदर 25 करोड़ लोगों की गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और अब मोदी की गारंटी देख रहा है.

नासिक से नहीं लड़ेंगे छगन भुजबल

महाराष्ट्र के मंत्री छगनभुजबल ने नाशिक सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वो इस सीट से दावा कर रहे थे. वहीं शिंदे गुट के हेमंत गोडसे भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे. छगन भुजबल के फैसले पर उन्होंने कहा कि भुजबल ने सही फैसला लिया है. मैं यहां से सांसद हूं और यहां के लिए काम किया है.


 

महाराष्ट्र में तीन बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024 Live: महाराष्ट्र में 3 बजे तक भंडारा-गोंदिया में 45.8 फीसदी, चंद्रपुर में 43.48 फीसदी, गढ़चिरौली-चिमूर में 55.79 फीसदी, नागपुर में 38.43 फीसदी और रामटेक में 40.10 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र में 3 बजे तक कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में तीन बजे तक कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े चुनाव आयोग की तरफ से सामने आ गए हैं. महाराष्ट्र में 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 1 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 32.36 रिकॉर्ड किया गया था. महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर वोटिंग का आखिरी समय शाम छह बजे तक ही है.

एकनाथ शिंदे गुट के नेता का बड़ा दावा

Maharashtra Lok Sabha Election Phase 1 Live: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता डॉ. राजू वाघमारे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ''मुंबई और महाराष्ट्र के कई शीर्ष नेता हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही वे कांग्रेस छोड़कर महायुति में शामिल होंगे और उनमें से कई शिवसेना में शामिल होंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मुंबई के नगरसेवक हमारे संपर्क में हैं. कई शिवसेना नेता (यूबीटी) भी हमारे संपर्क में हैं, इसलिए कई लोग हमारे पास आना चाहते हैं."

महाराष्ट्र में 95 लाख पात्र मतदाताओं में से कितनों ने किया मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election Phase 1 Live: महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार दोपहर एक बजे तक 95 लाख पात्र मतदाताओं में से लगभग 32.36 फीसदी ने मतदान किया है. जहां आम चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल मिलाकर 97 उम्मीदवार नागपुर, रामटेक (एससी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में मैदान में हैं.

महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक मतदान के आंकड़े आये सामने

Maharashtra Lok Sabha Election Phase 1 Live: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक कितना मतदान हुआ है इससे जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है. राज्य में एक बजे 32.36 फीसदी मतदान हुआ है. लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक भंडारा गोंदिया में 34.56 फीसदी, चंद्रपूर में 30.96 फीसदी, गडचिरौली-चिमुर में 41.01 फीसदी, नागपुर में 28.85 फीसदी और रामटेक में 28.73 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कबतक वोटिंग?

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग का समय तीन बजे तक ही रखा गया है. ज्यादातर नक्सल वाले इलाके गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में है. आमगांव, आरमोरी, गढ़चिरौली और अहेरी नक्सल प्रभावित हैं. इसलिए सुरक्षा कारणों से यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगा. हालांकि, दो विधानसभा क्षेत्रों ब्रह्मपुरी और चिमूर में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 11 बजे तक कितना मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में सुबह 7 से 11 बजे तक पांच सीटों पर कुल 19.17 फीसदी मतदान हुआ है. रामटेक में 16.14 फीसदी, नागपुर में 17.53 फीसदी, भंडारा-गोंदिया में 19.72 फीसदी, गढ़चिरौली-चिमूर में 24.88 फीसदी और चंद्रपुर में 18.94 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 19.17 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें, पहले चरण में पांच सीटों के लिए राज्य में मतदान चल रहा है. महाराष्ट्र में नागपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे और बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

नागपुर में वोट डालने के बाद देवेंद्र फडणवीस की अपील

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में नागपुर सीट से उम्मीदवार नितिन गडकरी, विकास ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने अपना-अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "लोकतंत्र का त्योहार शुरू हो गया है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं."





नागपुर सीट से नितिन गडकरी देवेंद्र फडणवीस और विकास ठाकरे ने डाले वोट

Maharashtra Lok Sabha Election Live: बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर से अपना वोट डाल दिया है. इस सीट से नितिन गडकरी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे से है. कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे ने भी अपना वोट डाल दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने भी नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.

महाराष्ट्र में कहां कितना हुआ मतदान, जानिए

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में आज पांच सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच सुबह सात से नौ बजे के बीच कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. चन्द्रपुर में सुबह के दो घंटे (7-9 बजे) तक 7.44% मतदान हुआ. चन्द्रपुर में 6 जगहों पर EVM बंद/खराब हुई थी जहां EVM बदला गया है.


भंडारा-गोंदिया में- 7.22 फीसदी, चंद्रपूर में- 7.44 फीसदी, गडचिरोली-चिमूर में- 8.43 फीसदी, नागपूर में - 6.41 फीसदी, रामटेक में- 5.82 फीसदी मतदान हुआ है. इन सभी सीटों पर कुल 6.98 फीसदी मतदान हुआ है.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में डाले वोट

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र ने अजित गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए अपने पूरे परिवार के साथ गोंदिया में मतदान किया है. भंडारा गोंदिया सीट से बीजेपी की तरफ से सुनील मेंढे का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत पडोले से है. इस बीच प्रफुल्ल पटेल का एक बयान भी सामने आया है.


पटेल ने कहा, ''देश का मूड विकास के लिए है. देश का मूड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए है. उन्होंने पिछले दस वर्षों में जितनी भी योजनाओं का वादा किया था, उन्हें पूरा किया है. समस्याएं हमेशा रहेंगी. आप यह नहीं कह सकते कि सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, लेकिन दिशा समस्याओं को हल करने और उन पर काबू पाने की है.''

महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक कितना मतदान हुआ? 

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में पहले चरण के लिए पांच सीटों पर लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. इस बीच सुबह नौ बजे तक कितना मतदान हुआ है इसका आंकड़ा सामने आ चुका है. महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक करीब 7 फीसदी वोटिंग हुई है.

वोट डालने से पहले नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Maharashtra Lok Sabha Election Live: नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी वोट डालने जा रहे हैं. इस बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है. गडकरी ने कहा, "हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं. हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है." मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा.” महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने उनके खिलाफ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है.





नागपुर सीट से दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाले वोट

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने अपना वोट डालने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं हैं. उस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन गडकरी उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है.





Maharashtra Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र में किसका किससे मुकाबला?

महाराष्ट्र में पहले चरण में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच सीटों पर मतदान जारी है. पहले चरण में नागपुर से नितिन गडकरी (बीजेपी) का मुकाबला विकास ठाकरे (कांग्रेस) से है. चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार (बीजेपी) का मुकाबला प्रतिभा धानोरकर (कांग्रेस) से है. रामटेक से राजू पारवे (शिंदे ग्रुप) का मुकाबला श्याम कुमार बर्वे (कांग्रेस) से है. भंडारा गोंदिया से सुनील मेंढे (बीजेपी) का मुकाबला प्रशांत पडोले (कांग्रेस) से है. गढ़चिरौली- चिमूर सीट से अशोक नेते (बीजेपी) का मुकाबला नामदेव किरसन (कांग्रेस) से है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: देवेंद्र फडणवीस कब डालेंगे वोट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह 10.30 बजे नागपूर सिटी के धर्मपेठ में अपना वोट डालेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार सुबह 8.30 बजे के आसपास चंद्रपुर शहर में मतदान करेंगे. आज महाराष्ट्र में पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में आज कहां-कहां डाले जे रहे हैं वोट

महाराष्ट्र में नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, भंडारा-गोंडिया चंद्रपुर और रामटेक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. जिन पांच सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं, इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू, मोहन भागवत ने डाला वोट

महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू हो गई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के भाउजी दफ्तरी स्कूल में सुबह 7 बजे अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस सीट पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर योगेश पतिराम लांजेवार को टिकट मैदान में उतारा है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: कितने बजे वोट डालेंगे नितिन गडकरी?

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में नागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुबह सुबह 9.30 बजे महाल के टाऊन हॅाल में अपना वोट डालेंगे. इस सीट पर नितिन गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर योगेश पतिराम लांजेवार को टिकट मैदान में उतारा है. एपीआई ने विजय मानकर को प्रत्याशी बनाया है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: नागपुर में वोटिंग के लिए तैयारी जारी

महाराष्ट्र के नागपुर के पोलिंग बूथ नंबर 56 धंतोली में वोटिंग की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा. महाराष्ट्र में पहले चरण में रामटेक (एससी), नागपुर (जनरल), भंडारा-गोंदिया (सामान्य), गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) और चंद्रपुर (सामान्य) सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 कुल पांच चरणों में होगा. महाराष्ट्र में आज 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान खत्म हो गई है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. महाराष्ट्र में पहले चरण में रामटेक (एससी), नागपुर (जनरल), भंडारा-गोंदिया (सामान्य), गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) और चंद्रपुर (सामान्य) सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


पहले चरण में दांव पर इन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा
नागपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार नितिन गडकरी (बीजेपी), एमवीए (महा विकास अघाड़ी) से उम्मीदवार विकास ठाकरे (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. रामटेक सीट से एनडीए उम्मीदवार राजू पारवे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से श्यामकुमार बर्वे चुनावी मैदान में है. भंडारा-गोंदिया सीट से एनडीए उम्मीदवार सुनील मेंढे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से डॉ. प्रशांत पटोले (कांग्रेस) चुनाव लड़ेंगे.


चंद्रपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से प्रतिभा धानोरकर (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. VBA ने भी राजेश वारलुजी बेले को उम्मीदवार बनाया है. गढ़चिरौली-चिमूर सीट से एनडीए की तरफ से अशोक नेते (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से नामदेव किरसन (कांग्रेस) और वीबीए की तरफ से हितेश पांडुरंग मडावी आपस में टकरायेंगे.


महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में एनडीए और एमवीए के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अकोला सीट से खुद प्रकाश आंबेडकर चुनाव लड़ रहे हैं.


इन पांच सीटों पर 2019 में किसने मारी थी बाजी?
नागपुर से 2019 में बीजेपी ने नागपुर में जीत हासिल की थी. रामटेक सीट पर बीजेपी, भंडारा-गोंदिया सीट से बीजेपी, चंद्रपुर सीट से बीजेपी और गढ़चिरौली-चिमूर सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जिन पांच सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार से ले रखा है इतने लाख का कर्ज, चुनावी मैदान में आमने सामने

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.