महाराष्ट्र के लातूर जिले में रविवार (12 अक्टूबर) की शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. किसी छोटी सी बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया, जब दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी, जिससे तनाव बढ़ गया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात काबू में किए. हालांकि, माहौल में अभी भी तनाव बरकरार है. 

Continues below advertisement

मामला लातूर जिले के हडोळती गांव का है. अहमदपुर तालुके के हडोळती गांव में दो गुटों के बीच रविवार शाम जबरदस्त झड़प हो गई. मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया. अचानक हुए इस संघर्ष से गांव में तनाव का माहौल बन गया. कई लोग घायल हुए.

पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सूचना मिलते ही अहमदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पा लिया. पुलिस के समय पर पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

Continues below advertisement

क्या थी विवाद की जड़?

लातूर के SP के मुताबिक, विवाद पैसे को लेकर ट्रैक्टर के मालिक और उसके ड्राइवर के बीच रविवार शाम को हुआ था. ट्रैक्टर का मालिक गोविंद बर्डे हिन्दू और ड्राइवर रहमान शेख मुस्लिम समुदाय से आते हैं. बीते रविवार को शुरुआत बहस से हुई जो आगे बढ़कर पत्थरबाज़ी तक पहुंच गई. 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.