Chhatrapati Sambhajinagar: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक बेहद शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेलवे स्टेशन इलाके के एक होटल में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता गलती से आरोपियों के कमरे में चली गई थी, जहां तीन युवकों ने जबरन उसे अंदर खींचकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

Continues below advertisement

होटल में गलती से पहुंची महिला बनी शिकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता 30 साल की विवाहिता है और एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. उसका एक छोटा बच्चा भी है. पैसों की जरूरत के चलते उसने भोकरदन में रहने वाले अपने एक दोस्त से मदद मांगी थी. दोस्त ने उसे बुधवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक होटल में बुलाया था और वहां कमरा नंबर 105 बुक किया था.

Continues below advertisement

दोनों ने देर रात तक होटल में समय बिताया और खाना खाया. रात करीब 11 बजे महिला फोन पर बात करते हुए कमरे से बाहर गई. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो गलती से उसने कमरा नंबर 105 की जगह 205 का दरवाजा खटखटा दिया.

जबरन शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

कमरा नंबर 205 में तीन युवक शराब पार्टी कर रहे थे. महिला ने उनसे अपने दोस्त के बारे में पूछा. उन्होंने पहले मना किया, लेकिन जैसे ही महिला वापस जाने लगी, एक आरोपी ने यह कहकर उसे अंदर बुला लिया कि उसका दोस्त कमरे में ही है. इसके बाद दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया.

आरोप है कि तीनों ने महिला को जबरन बीयर पिलाई और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना रात 11 बजे से सुबह करीब 3 बजे के बीच हुई.

पीड़िता की हिम्मत और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर बाहर आई और शोर मचाते हुए सीधे वेदांत नगर पुलिस थाने पहुंची. तब तक आरोपी होटल से फरार हो चुके थे. हालांकि, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम घनश्याम राठोड़ (27), ऋषिकेश चव्हाण (25) और किरण राठोड़ (25) बताए गए हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.