Kalyan Lok Sabha Shiv Sena Candidates: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है. इस बीच कल्याण लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे के खिलाफ ठाकरे गुट के संभावित उम्मीदवार का नाम सामने आया है. उद्धव गुट की नेता अयोध्या पौल को कल्याण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 


अयोध्या पौल ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
ABP माझा के अनुसार, अपने 'X' (ट्वीट) पर अयोध्या पौल ने लिखा कि, "आदरणीय पार्टी प्रमुख उद्धवजी ठाकरे के आशीर्वाद से कल्याण मशाल चुनाव चिह्न पर शिवसेना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.' आदित्य ठाकरे, संजय राउत, वरुण सरदेसाई, साईनाथ दुर्गे को बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे के खिलाफ मौका दिया, जो स्वयंभू दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन में है, जिसके पास ईडी जैसी ताकत है."


अयोध्या पौल के ट्विट से शुरू हुआ चर्चाओं का दौर
ठाकरे गुट की नेता अयोध्या पौल ने खुद अपने आधिकारिक 'X' (ट्विटर) अकाउंट से इस बात की घोषणा की है कि उन्हें कल्याण से उम्मीदवारी मिली है. हालांकि, शिवसेना (UBT) या उद्धव ठाकरे की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.


यहां बता दें, महाराष्ट्र में कल्याण लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद श्रीकांत शिंदे हैं. श्रीकांत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. महाराष्ट्र में इससे पहले उद्धव ठाकरे 17 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुके हैं. अजित पवार ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जहां उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टिकट दिया है. आज संभावना है कि अजित पवार एनसीपी की दूसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की इस सीट पर आएगा ट्विस्ट, शरद पवार से इस नेता ने की मुलाकात, मिलेगा टिकट?