Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के एक बयान ने राज्य की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है. उनके बयान पर महायुती की तरफ से पलटवार शुरू हो चुका है.


किसने क्या कहा?
महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक नेता दूसरे नेता पर तंज कसने के लिए उनकी तुलना बॉलिवुड के प्रसिद्ध कलाकारों से करते नजर आये. संजय राउत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जॉनी लीवर के बयान पर नीतेश राणे ने संजय राउत को भांडुप का देवानंद कहा. अब राम कदम ने उद्धव ठाकरे की तुलना बॉलिवुड सुपरहिट फिल्म शोले में प्रसिद्ध जेलर का किरदार निभाने वाले असरानी के साथ की और उनका प्रसिद्ध डायलॉग कहा “आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ”. वहीं प्रसाद लाड़ ने उन्हें आखिरी चेतावनी देते हुए देख लेने की बात भी कही.


संजय राउत के बयान पर पलटवार
संजय राउत के जॉनी लीवर वाले बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि, उद्धव ठाकरे की हालत शोले फिल्म के असरानी की तरह है. आधे इधर... आधे उधर... और पीछे मुड़कर देखो तो कोई नहीं. यह हालत होने के नवजूद उनके नेता संजय राउत प्रधानमंत्री के बार में किन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. क्या हो गया है आपकी मती को? मोदी का सारा जीवन देश के लिए है.


उन्होंने आगे कहा, मां भारती के लिए 10 साल में उन्होंने छुट्टी नहीं ली. सारा विश्व उन्हें विश्व नेता के तौर पर स्वीकार कर रहा है, और उद्धव ठाकरे और उनके नेता की वाणी देखिए आप, इन शब्दों के लिए उद्धव ठाकरे समेत उनके नेताओं को जनता दंड देगी.


ये भी पढ़ें: मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव और राज ठाकरे की एक ही दिन सभा? BMC को मिला आवेदन