Maharashtra News: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. तानाजी सावंत का एक और विवादित बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दररअसल, धाराशिव जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को तानाजी सावंत कह रहे हैं कि मैं जो कहता हूं वो करो, मैं सीएम की भी नहीं सुनता. मंत्री के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत धाराशिव के एसपी अतुल कुलकर्णी को खुलेआम ये धमकी दी है. लेकिन इस वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर तानाजी सावंत ने एसपी को किया काम दिया था, जिसे वो करने के लिए कह रहे हैं. मंत्री तानाजी सावंत साफ तौर पर कह रहे हैं. कोई चर्चा नहीं होगी, मैंने जो कहा है उसका पालन करो, मैं सीएम की बात नहीं सुनता. इसलिए जो मैं कह रहा हूं वैसा ही करना पड़ेगा. जरूरत हुई तो हम उसे निकाल के बार कर देंगे कोई समस्या होगी तो भी हम देख लेंगे. फिर हम देखेंगे क्या होता है.


विपक्ष ने वीडियो को लेकर साधा निशाना


वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा निशाने साधते हुए कहा कि गृह विभाग इस स्तर तक गिर गया है कि कोई भी पुलिस अधिकारियों की गरिमा के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. सुषमा अंधारे ने एक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि कभी-कभी तो कुख्यात अपराधी गैंगस्टरों को पुलिस की ताल पर नचाते है तो कभी सरकार के मंत्री उनका सम्मान छीन लेते हैं. 


पहले भी सरकार के खिलाफ बोल चुके हैं मंत्री


बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत सरकार के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें इशारों में चेतावनी भी दी थी. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शिंदे सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- 'सत्ता में उच्च पदों पर बैठे लोगों को सिखाया जाएगा सबक'