Maharashtra Gram Panchayat Election 2023 Result: बारामती तालुका में अजित पवार के काटेवाडी ग्राम पंचायत चुनाव 2023 में अजित पवार गुट को बड़ी सफलता मिली है. काटेवाडी की 16 में से 14 सीटों पर अजित पवार गुट ने जीत हासिल की है. काटेवाडी में पहली बार बीजेपी की एंट्री हुई है. काटेवाडी में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. काटेवाडी ग्राम पंचायत के नतीजे पर पूरे प्रदेश की नजर थी.


काटेवाडी ग्राम पंचायत के नतीजे
एनसीपी में विभाजन के बाद यह पहला चुनाव है, इसलिए इस चुनाव का अलग महत्व हो गया है. क्या उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट फिर जीतेगा या मतदाता बीजेपी को मौका देंगे? इस तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. आखिरकार बहुप्रतीक्षित काटेवाडी ग्राम पंचायत के नतीजे आ ही गए. काटेवाड़ी में बीजेपी ने पहली बार दो सीटें जीती हैं. 


बारामती में अजित पवार का जलवा कायम
बारामती के काटेवाडी में अजित पवार और बीजेपी के बीच टक्कर हुई. सत्ता संघर्ष के बाद क्या अजित पवार का अपने क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा? मतदान के दौरान अजित पवार गुट और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, लेकिन अजित पवार ने काटेवाडी में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 14 सीटें जीत ली. 


पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत
बीजेपी ने इस साल अजित पवार के गुट को कड़ी चुनौती दी थी. इसलिए बीजेपी ने दो सीटें जीतकर काटेवाडी में एंट्री की है. खास बात यह है कि वार्ड नं. 5 और वार्ड नं. 2 में एक बीजेपी का और एक बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इन दोनों वार्डों में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और मां आशा पवार ने मतदान किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया था कि चुनाव के दौरान हमारी जीत होगी. इससे पहले काटेवाडी में बीजेपी का कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया था. काटेवाडी में दो उम्मीदवार जीते हैं और ये मामला बीजेपी के लिए अहम है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Gram Panchayat Election: पुणे में अजित पवार गुट का जलवा, 109 ग्राम पंचायतों पर प्रचंड जीत, BJP ने भी किया कमाल