Maharashtra Gram Panchayat Election 2023 Result: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महायुति ने ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया. उन्होंने कहा, ‘‘महायुति ने महा विकास आघाडी से कई गुना अधिक सीटें जीतीं.’’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन अगले साल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतेगा.


सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
सीएम शिंदे ने ग्राम पंचायत चुनावों में महागठबंधन की पर्याप्त सफलता पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. ग्राम पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर सीएम ने इस सफलता का श्रेय विकास पर सरकार के फोकस और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कार्यकाल के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं के पुनरुद्धार को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, महागठबंधन सरकार ने आम नागरिकों, किसानों, उद्योगपतियों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों को न्याय दिलाया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार अपनी उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करते हुए मतदाताओं के दरवाजे तक पहुंची है.


बता दें, महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उनकी सहयोगी अजित पवार गुट की एनसीपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. कई ऐसे जिले थे जहां से अजित पवार की एनसीपी ने चाचा शरद पवार को झटका दिया है और उससे ज्यादा सीटों पर जीत का झंडा फहराया है. बारामती में तो शरद पवार की एनसीपी की खाता भी नहीं खुल सका.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Gram Panchayat Election: बारामती में 'भतीजे' ने 'चाचा' को दिया झटका, खाता भी नहीं खोल पाई शरद पवार की एनसीपी