Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह विभाग ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तैनाती से संबंधित पिछले कुछ आदेशों में संशोधन किया है, जिनके तहत अमिताभ गुप्ता को मुंबई में स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी (कानून-व्यवस्था) के बजाय पुणे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) बनाया गया है.


वींद्र शिस्वे को रेलवे पुलिस आयुक्त का पद गया सौंपा


गुप्ता पुणे के पुलिस आयुक्त थे और बुधवार को उनका तबादला कर दिया गया था. शनिवार को जारी एक स्वतंत्र आदेश में महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी रवींद्र शिस्वे को रेलवे पुलिस आयुक्त का पद भी सौंपा गया है. मुंबई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किए गए रंजन कुमार शर्मा को अब पुणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) बनाया गया है.राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी सुनील फुलारी को कोल्हापुर रेंज का आईजी बनाया गया है, जबकि संजय मोहिते को नवी मुंबई का संयुक्त सीपी नियुक्त किया गया है.


मनोज लोहिया होंगे पिंपरी चिंचवाड़ के संयुक्त सीपी


मनोज लोहिया पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के संयुक्त सीपी होंगे और सुहास वारके आईजी (कानून व्यवस्था) होंगे.संजय दराडे को मुंबई में अतिरिक्त सीपी (विशेष शाखा) बनाया गया है, जबकि सुरेश मेंगड़े को“सिडको’ मुख्य सतर्कता अधिकारी का पद सौंपा गया है.गृह विभाग के आदेश में नवी मुंबई स्थित ‘सिडको’ के पद को कमतर किया गया है.


संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल को मिली पदोन्नती


वहीं बीते दिनों राज्य में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए और संबंधित शासनादेश जारी किया गया. मीरा-भायंदर के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते का तबादला कर दिया गया और अब वे राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होंगे. साथ ही, बृहन्मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल को पदोन्नत किया गया और अब उन्हें राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई. पुणे के आयुक्त अमिताभ गुप्ता का तबादला कर दिया गया और उनकी जगह रितेश कुमार नए आयुक्त होंगे.


Nagpur News: महाराष्ट्र के विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर नागपुर में सुरक्षा की गई चाकचौबंद, सामने आई ये वजह