ST Bus Attack: 21 फरवरी 2025 की रात को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बसों पर हुए हमले के बाद परिवहन विभाग ने महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए ST सेवाएं अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला लिया है. इस निर्णय से यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक था.

कैसे हुई घटना?21 फरवरी की रात 21:10 बजे, जब मुंबई आगार की एक ST बस (बस क्रमांक MH14 K Q 7714) बेंगलुरु से मुंबई की ओर जा रही थी, तब चित्रदुर्ग से लगभग दो किलोमीटर पहले कुछ अज्ञात बदमाशों ने बस को जबरन रोक लिया. यह बदमाश कथित रूप से कर्नाटक के एक स्थानीय संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं.

इन असामाजिक तत्वों ने न केवल बस को नुकसान पहुंचाया बल्कि ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर और कंडक्टर पर भी हमला कर दिया. ड्राइवर श्री भास्कर जाधव, जो कोल्हापुर डिपो में कार्यरत हैं, इस हिंसक हमले में घायल हो गए. घटना के बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

परिवहन सेवाएं प्रभावितहमले की गंभीरता को देखते हुए MSRTC ने कर्नाटक राज्य में जाने वाली सभी बस सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. कोल्हापुर डिवीजन से कर्नाटक के लिए जाने वाली बसों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक सेवाओं को बहाल नहीं किया जाएगा.

इस फैसले के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच प्रतिदिन हजारों लोग बस यात्रा करते हैं, और ST बसें आम यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन साधन हैं. महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कर्नाटक सरकार से इस मामले की उचित जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. MSRTC के वरिष्ठ अधिकारी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कह रहे हैं.

विभाग की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार की यात्रा योजना बनाने से पहले परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय ST डिपो से अपडेट प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें - पुणे: उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की बसों पर पोती कालिख, मराठी भाषा को लेकर हुए विवाद पर बवाल