Shirish Valsangkar Died: महाराष्ट्र के चर्चित न्यूरोसर्जन डॉ. शिरीष वलसांगकर ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुकवार की रात 8.30 बजे की है. डॉक्टर वलसांगकर ने बाथरूम में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. पुलिस अफसर के मुताबिक घटना के तत्काल बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सोलापुर पुलिस ने बताया कि उनके इस कदम के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे. अधिकारी ने बताया कि शव को जांच के लिए भेज दिया गया है. थाना पुलिस की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.