Maharashtra News: एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar0 के पोते रोहित पवार (Rohit Pawar) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटस भेजा है. विधायक रोहित पवार को ईडी ने पूछताछ के लिए 24 तारीख को हाजिर होने को कहा है. उन्होंने ईडी ने अपने मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया है. एनसीपी के अलावा उद्धव ठाकरे के गुट की नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) को भी समन भेजा गया है. किशोरी पेडनेकर मुंबई की पूर्व मेयर हैं. इन दोनों को ऐसे वक्त में समन मिला है जब विपक्षी पार्टियां लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं. 


प्रवर्तन निदेशायलय ने पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को 25 जनवरी को बुलाया गया है. किशोरी को बॉडी बैग स्कैम मामले में समन किया गया है. दूसरी तरफ रोहित पवार को पहले भी केंद्रीय एजेंसियों की ओर से अलग-अलग मामलों में नोटिस मिल चुका है.


हाल ही में ईडी ने बारामती एग्रो से जुड़ी फैक्टरियों और दफ्तरों पर छापेमारी की थी. 38 वर्षीय रोहित पवार बारामती एग्रो के सीईओ हैं और वह अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड सीट से विधायक हैं. उन्होंने छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ईडी के अधिकारी अपना काम कर रहे हैं लेकिन जहां तक राजनीति की बात है जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे हमें समझ आएगा कि इसके पीछे कौन है. रोहित ने यह भी कहा था कि वह जांच में ईडी के अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं. 


शिवसेना-यूबीटी के इन नेताओं पर ईडी की कार्रवाई
बता दें कि विपक्षी शिवसेना यूबीटी के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने इसके नेता रविंद्र वायकर को समन जारी किया था. वहीं कोरोना महामारी के दौरान हुए कथित घोटाले को लेकर शिवसेना-यूबीटी के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने 22 जनवरी तक उसे ईडी की हिरासत में भेज दिया.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के दौरे पर संजय राउत का तंज, बोले- 'महाराष्ट्र से प्यार है इसलिए नहीं आते बल्कि...'