Maharashtra News: आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग से बिना इजाज़त 46 जूनियर इंजीनियर का एप्टीट्यूड टेस्ट करना मीरा भायंदर महानगर पालिका के शहर अभियंता को भारी पड़ गया है. नियम के उल्लंघन को लेकर को चुनाव आयोग ने शहर अभियंता दीपक खाम्बित को नोटिस जारी किया है. मुंबई के पड़ोसी शहर मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MBMC) के इंजीनियर दीपक खाम्बित पर आचार संहिता और निर्वाचन आयोग लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 के उल्लंघन का आरोप लगा है. 


महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मीरा भायंदर महानगर पालिका शहर अभियंता दीपक खाम्बित को नोटिस भेजकर जांच का आदेश दिया है. उन्हें यह नोटिस मीरा भायंदर के एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद भेजा गया है. 


क्या है शिकायत?


चुनाव आयोग में दर्ज शिकायत के मुताबिक़ दीपक खाम्बित पर आरोप है कि उन्होंने देश में चल रही चुनावी प्रक्रिया को अनदेखा कर महानगरपालिका के 46 जूनियर इंजीनियर का 26 अप्रैल के दिन एप्टीट्यूड टेस्ट लिया था. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से परमिशन नहीं ली थी.


शिकायत के मुताबिक एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेने वाले सभी इंजीनियरों ने परीक्षा की तैयारी के लिए दो से तीन दिन तक अपना सिविक ऐप बंद रखा था. जिसकी वजह से चुनावी कार्यप्रणाली प्रभावित हुई.


दरअसल आचार संहिता लगने के बाद उसके समाप्त होने तक सभी अधिकारी चुनाव आयोग के कर्मचारी होते है जिन्हें चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी जाती है. इस बीच यदि संबंधित अधिकारी को कोई आदेश निकालना होता है तो सबसे पहले चुनाव आयोग की इजाजत लेना अनिवार्य होता है. लेकिन मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के शहर अभियंता ने एप्टीट्यूड टेस्ट से पहले आयोग से किसी भी तरह की इजाजत नहीं ली.


चुनाव आयोग ने दीपक खाम्बित को नोटिस देते हुए जवाब तलब किया है कि शहर अभियंता ने किसके आदेश पर और क्यों एप्टीट्यूड टेस्ट लिया और इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग को क्यों नही दी गई ? 


गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श अचार संहिता लागू हो गई थी. ठाणे लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले मीरा भायंदर में 20 मई को 5वें चरण में वोटिंग होगी. इस मामले में शहर अभियंता दीपक खाम्बित ने अपना पक्ष नहीं ज़ारी किया है.


'क्षेत्रीय दलों का कांग्रेस में विलय' वाले शरद पवार के बयान पर संजय निरुपम बोले- वो अपनी बेटी को...