महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है. परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है. राज्य में हो अधिक बारिश और उससे बनी बाढ़ की स्थिति के कारण बारहवीं के स्टूडेंट्स को परीक्षा आवेदन भरने में दिक्कत आ रही थी. इसी वजह से राज्य परीक्षा मंडल ने आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे को फोन कर तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

Continues below advertisement

बाढ़ के चलते स्टूडेंट्स नहीं भर पा रहे थे आवेदन फॉर्म

राज्य के बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तारीख कल (30 सितंबर 2025) तक थी, लेकिन मराठवाड़ा, नासिक, सोलापुर, अहिल्यानगर और राज्य में हो रही अतिवृष्टि के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसलिए विद्यार्थियों के लिए समय पर आवेदन भरना संभव नहीं था. इस वजह से कई छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क कर आवेदन भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की थी.

शिक्षा मंत्री ने राज्य परीक्षा मंडल के अध्यक्ष को दिए निर्देश

इसके अनुसार, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे को 12वीं के स्टूडेंट्स को राहत देने का निर्णय लेने को कहा था. शिक्षा मंत्री ने तुरंत राज्य परीक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी से संपर्क किया और आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके अनुसार, शिक्षा विभाग ने परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

Continues below advertisement

शिक्षा विभाग ने शुरू की सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया

इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही, बाहरी पद्धति से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है और नए परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है.