Eknath Shinde Death Threat News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गुरुवार (20 फरवरी) को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. ईमेल करने वाले ने शिवसेना नेता की कार को बम से उड़ाने की दी. मंत्रालय (राज्य सचिवालय) के साथ गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों को ये धमकी भरे संदेश ईमेल के जरिए मिले. ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Continues below advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्त नालावड़े ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुलढाणा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी बुलढाणा जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगेश वायल और अभय शिंगने के रूप में हुई है. महाराष्ट्र पुलिस ने धमकी मिलने के बाद एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी तब मिली, जब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे.

पहले भी मिली है धमकीबता दें यह पहली बार नहीं है जब एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले फरवरी 2024 में एक कॉलेज छात्र ने एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी. यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने 11 फरवरी, 2024 को शिंदे और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भेजने के आरोप में एक 19 वर्षीय छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

Continues below advertisement

आरोपी की पहचान नांदेड़ जिले के रहने वाले शुभम वरकड के रूप में हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506(2) और 505(1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, लिखा- 'I am Hindu', नितेश राणे को बताया 'जिहादियों का बाप'