Mumbai News: रविवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र सरकार ने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त शुरू करने की रिपोर्ट को मंजूरी दी है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद इसकी जानकारी दी है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त शुरू करने की अन्ना हजारे समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है.

इस दौरान सीएम ने कहा कि सीएम और कैबिनेट को लोकायुक्त के दायरे में लाया जाएगा. भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम को इस कानून का हिस्सा बनाया जाएगा और लोकायुक्त में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों सहित पांच लोगों की एक टीम बनाई जाएगी.  

विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सेमहाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला नागपुर में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के परिषद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले लिया है. महाराष्ट्र विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. इस सत्र में शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी और कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के उठाए जाने की उम्मीद है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, फॉक्सकॉन जैसी मेगा परियोजनाओं को गुजरात ट्रांसफर करने पर विपक्ष एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साध सकता है. कोश्यारी ने हाल ही में कहा था कि शिवाजी महाराज 'अतीत के नायक' थे, जबकि बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया था कि मराठा योद्धा राजा ने मुगल साम्राज्य से माफी मांगी थी. इन दोनों की टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र में जमकर विरोध हुआ था. कांग्रेस, शिव सेना (बाला साहब) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को इन बयानों के खिलाफ मुंबई में महामोर्चा निकाला था.

Measles Case: गुजरात और अन्य राज्यों में नहीं थम रहा खसरे का प्रकोप, इस साल हुई मौतों के आंकड़े आपको कर देंगे परेशान