महाराष्ट्र में पोस्टर वाली पॉलिटिक्स काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का इस पर ताजा बयान सुर्खियां बटोर रहा है. एक ओर जहां पार्टियां पोस्टर लगाने की होड़ में रहती हैं, वहीं अजित पवार ने इसके विरोध में एक बयान दे दिया है.

पिंपरी-चिंचवड में 23 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में अवैध राजनीतिक बैनरों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने जनता से कहा कि जो नेता ज्यादा पोस्टर लगाते हैं और काम नहीं करते, उन्हें वोट न दें. 

काम करने वाले नेताओं को बैनर की जरूरत नहीं- अजित पवार 

अजित पवार ने कहा कि होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी तस्वीर छोटी रहती है, जबकि पोस्टर लगाने वाले की तस्वीर सबसे बड़ी होती है. पवार ने स्पष्ट कहा, “काम करने वाले नेताओं को बैनर की जरूरत नहीं होती.” उन्होंने जनता से आग्रह किया कि ऐसे नेताओं को वोट न दें. पवार ने यह भी बताया कि बारामती में उन्होंने आदेश दिए हैं कि कोई भी अवैध होर्डिंग नहीं लगेगा.

सफाई कर्मचारियों का ख्याल रखना सब की जिम्मेदारी- अजित पवार 

इस कार्यक्रम में पवार ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और कहा कि उनका ख्याल रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अब भी हाथ से मानव मल साफ कर रहा है तो तुरंत सूचित करें, ताकि संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जा सके. पवार ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड में रोजाना 1,400 टन कचरा निकलता है.

पर्यावरण, शिक्षा और सरकारी दिशानिर्देश

अजित पवार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग के बावजूद बैटरियों के निस्तारण को बड़ी चिंता बताया. उन्होंने 15 वर्षीय श्रावणी टोंगे को बधाई दी, जिसे जर्मनी के रॉबर्ट बॉश कॉलेज में पूर्ण छात्रवृत्ति मिली है. सरकारी अधिकारियों के विदेश दौरों पर नई गाइडलाइन का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि अब ऐसे दौरों के लिए राज्य सरकार की मंजूरी अनिवार्य होगी.