Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को डेंगू हो गया है. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन जिन अटकलों और मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अजीत पवार सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि उन्हें कल से डेंगू का पता चला है और उन्हें अगले कुछ दिनों के लिए चिकित्सा मार्गदर्शन और आराम की सलाह दी गई है. अजित पवार अपनी सार्वजनिक सेवा जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.


प्रफुल पटेल ने कहा कि एक बार जब उप मुख्यमंत्री अजित पवार पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, तो वह अपने समर्पित सार्वजनिक कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी ताकत से वापस आएंगे. 


प्रफुल्ल पटेल ने कयासों पर लगाया विराम
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल के ट्वीट के बाद अब तमाम मीडिया रिपोर्टस में जो कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है उसपर अब विराम लग गया है. प्रफुल्ल पटेल ने जानकारी दी है कि अजित पवार को डेंगू हुआ है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी की सीटों को बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए अजित पवार ने राज्य में अपना दौरा शुरू कर दिया था. अब डेंगू से ठीक होने के बाद ही वो आगे अपने दौरो को फिर से सुचारू रूप से करेंगे. 



डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले
मुंबई में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. बृहन्मुंबई नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर महीने में डेंगू के 1360 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा नगर निकाय की मानसून की बीमारियों की लिस्ट में बताया गया कि मुंबई में जून महीने में डेंगू के 353 और जुलाई महीने में 413 मामले सामने आए थे. सितंबर महीने में डेंगू के मामले बढ़ते चले गए.


यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, बीड में बस सेवा की गई बंद