Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 788 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,49,929 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी बुलेटिन में राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण एक मौत की भी जानकारी दी गई है. संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,48,458 हो गई.


अब तक महाराष्ट्र में एक्टिव केस 4587 है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 560 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 79,96,883 हो गई है.महाराष्ट्र में कोरोना की रिकवरी दर 98.12 फीसद है.


महाराष्ट्र में डरा रहा है कोरोना का बढ़ता ग्राफ


शनिवार को कोरोना संक्रमण के 542 नए मामले सामने आने के साथ एक मौत भी दर्ज हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से उबरे 668 मरीजों के साथ ठीक होनेवालों की संख्या 79,96,323 थी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई में शनिवार को 207 कोरोना के मामले सामने आए थे. इसी के साथ लगातार पांचवें दिन संक्रमण का मामला 200 पार रहा.


पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से एक मौत


जानकारी के अनुसार, 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से अमरावती शहर में एक मौत हुई. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को निगरानी रखने की हिदायत दी है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 10 और 11 अप्रैल को मुंबई के सभी नगरपालिका अस्पताल, सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होनेवाला है. 


CNG PNG Price: महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए, जानें- नए रेट