Maharashtra Corona Restriction: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कोविड -19 महामारी से संबंधित सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया. आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी आम लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

मास्क पहनना होगा अनिवार्यमहाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया कि राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी मौजूदा कोरोना वायरस प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. अब सभी त्योहार धूमधाम से मनाए जा सकते हैं, हालांकि मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

आज इतने के कोरोना के नए मामलेमहाराष्ट्र जो कभी कोरोना वायरस कभी कोरोना वायरस महामारी का हॉट स्पॉट बना हुआ था, वहां आज कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए. वहीं यहां एक शख्स की इस महामारी के चलते मौत हो गई. इसके अलावा ठीक होने के बाद 219 कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई. साथ ही महाराष्ट्र में अब कोविड- 19 के कुल 902 एक्टिव केस हैं. 

मुंबई में इतने हैं एक्टिव केसमहाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 98.11 हो गई है. इसके अलावा यहां कोरोना से मृत्यु दर अब 1.87 रह गई है. अगर मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के एक्टिव केस 280 हैं. मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 10,57,073 केस सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें

MPSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट सर्विस प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, 6567 कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन, देखें सूची

Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं