Maharashtra Covid Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. इस बीच मुंबई महानगर पालिका की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने एबीपी न्यूज को बताया के मुंबई में ज्यादा केसेज नहीं आए हैं. सर्दी के मौसम में आमतौर इन्फ्लूएंजा और वायरल फीवर के मामले देखे जाते हैं इसीलिए फिलहाल यह मामले रिपोर्ट हो रहे हैं लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्रीय मंत्रालय के एडवाइजरी आई है. उसमे हमें निर्देश दिए हैं कि जो मामले रिपोर्ट हो रहे हैं उन पर नजर रखना जरूरी है. इसीलिए हम सभी लेबोरेटरीज को बताने वाले हैं कि कोई भी मामले रिपोर्ट होते हैं तो इसकी जानकारी बीएमसी को दी जाए. मुंबई में 200 से अधिक लैब्स हैं, जहां अगर मामले रिपोर्ट होते हैं तो उसकी जानकारी हम बीएमसी के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.


Maharashtra Murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, दामाद ने मचाया कत्लेआम, ससुर समेत चार की हत्या की


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज (20 दिसंबर) ही बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे की सभी अस्पतालों के डीन के साथ मीटिंग हुई है, जहां इस बात की जानकारी ली गई कि बीएमसी अस्पताल के कितने तयार हैं? कितने बेड और ऑक्सीजन और आईसीयू बेड तयार हैं? मुंबई में फिलहाल सेवन हिल्स अस्पताल और कस्तूरबा में मरीजों के लिए बेड रखे गए हैं. पिछले हफ्ते हमने एक मॉक ड्रिल किया था तब एक्सेल शीट में पूरी तयारी का जायेजा लिया गया था. मुंबई में लैब्स ज्यादा होने के कारण टेस्टिंग ज्यादा होती है. इसीलिए मामले ज्यादा दर्ज होते हैं. लेकिन यह मौसम सर्दी का है, इसीलिए फ्लू से पीड़ित मरीजों की भी संख्या बढ़ती है. फिर भी हमारा ध्यान है कि अगर मामले बढ़ेंगे तो बीएमसी पूरी तरह तयार है. बीएमसी ने सर्विलांस शुरू कर रखा है. मास्क की फिलहाल जरूरत नहीं है. केवल वही लोग मास्क पहने जो अन्य बीमारियों से गुजर रहे हैं. 


वहीं, कंसल्टेंट फिजिशियन डॉक्टर गौतम भंसाली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मामले बिल्कुल बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता करने की बात नहीं है. यह नया वेरिएंट काफी माइल्ड है इसीलिए केवल सर्दी बुखार तक लोग बीमार होंगे, अधिक गंभीर लक्षण नहीं देखे जायेंगे. आने वाले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है लेकिन चिंता करने की बात नहीं है.