Maharashtra Congress Meeting: महाराष्ट्र में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण समेत अन्य बड़े नेताओं ने बैठक की. बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है. कल ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने हमला बोलते हुए कहा कि किसी को इतना कायर नहीं होना चाहिए, जो सच्चा सिपाही होता है वह मैदान नहीं छोड़ता.


कांग्रेस नेताओं ने पूछा ये सवाल
ABP माझा के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि अशोक चव्हाण को क्या कम दिया? दो बार मुख्यमंत्री, 14-15 वर्ष मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विधायक, सांसद. अशोक चव्हाण को बताना चाहिए कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी मजबूत है. रमेश चेन्निथला ने कहा कि लोग बीजेपी की हिंसा की राजनीति को माफ नहीं करेंगे.


क्या बोले रमेश चेन्निथला?
चेन्निथला ने कहा, अशोक चव्हाण के अलावा कोई भी कांग्रेस नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी? उन्हें कांग्रेस में कई पद दिये गये. उन्हें मुख्यमंत्री का पद दिया गया. जनता ऐसे पार्टी छोड़ने वालों को स्वीकार नहीं करेगी. अशोक चव्हाण को कहना चाहिए कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव है? क्या कांग्रेस में कोई समस्या थी? उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया. क्या बीजेपी वॉशिंग मशीन है? अशोक चव्हाण को पार्टी छोड़ने का कारण बताना चाहिए. ये उनकी जिम्मेदारी है. 'हम कमजोर नहीं होंगे, हम और मजबूत होकर लड़ेंगे.'


चेन्निथला ने आगे कहा, मैंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बात की, वह भी हमारे साथ हैं. हम सभी महाविकास अघाड़ी के रूप में काम करेंगे, महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में मजबूत हो रही है, अशोक चव्हाण के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


नाना पटोले का अशोक चव्हाण पर हमला
अशोक चव्हाण को पार्टी में खास अहमियत दी गई. अशोक चव्हाण को अब पीछे की पंक्ति में बैठना होगा, क्योंकि मुझे वहां का अच्छा अनुभव है. बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठों को किनारे कर दिया गया और अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री का पद दिया गया. वे नेतृत्व करने के आदी हैं. वहां उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. हम अब भी अशोक चव्हाण का स्वागत करेंगे. 15 तारीख को हमारी बैठक है.


ये भी पढ़ें: Ashok Chavan Statement: BJP के मंच पर जब अशोक चव्हाण की फिसली जुबान, जमकर लगे ठहाके, देखें वीडियो