Maharashtra CM News Highlights: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण, आजाद मैदान में कार्यक्रम
Maharashtra CM News Highlights: एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 29 Nov 2024 04:00 PM
बैकग्राउंड
Maharashtra CM Candidate News Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार...More
Maharashtra CM Candidate News Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्य में सत्ता साझेदारी समझौते पर बातचीत के लिए गुरुवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. देर रात दो बजे तक चली बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और सरकार गठन पर चर्चा की गई.वहीं इस बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा, राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई. मुंबई रवाना होने से पहले शिंदे ने कहा, यह पहली बैठक थी. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की एक अन्य बैठक में लिया जाएगा.इससे पहले शिंदे ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और "लाडला भाई" एक ऐसा टाइटल है जो उनके लिए किसी भी चीज से अधिक मायने रखता है. मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. शिंदे ने बैठक में कहा, "यह 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है." बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी. जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें महायुति को 233 सीटें मिली. भारी बहुमत मिलने के बावजूद सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि उसके सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 57 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Maharashtra CM News Live: 5 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में अब 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. वानखेड़े स्टेडियम की जगह मुंबई के आज़ाद मैदान में कार्यक्रम होगा. वानखेड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 3 और 4 दिसंबर को उपलब्ध नहीं है इसलिए 5 दिसंबर को शपथविधि होगी.