Maharashtra CM Candidate: कांग्रेस सांसद बलवंत वानखेड़े (Balwant Wankhede) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) दबाव में फैसला ले रहे हैं. बलवंत वानखेड़े का यह बयान ऐसे समय में आया जब बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा था कि एनडीए सीएम के चेहरे को लेकर जो निर्णय करेगी वह उन्हें स्वीकार होगा.

Continues below advertisement

अमरावती से लोकसभा सांसद बलवंत वानखेड़े ने कहा, ''हमने एक साथ काम किया है लेकिन वो इस तरह के व्यक्ति नहीं है न इस तरह के फैसले लेते हैं. जितना मैं उन्हें जानता हूं वह किसी दबाव में हैं जो इस तरह की बातें कह रहे हैं.'' बलवंत वानखेड़े ने कहा कि कांग्रेस दोबारा आने वाले दिनों में बैलट पेपर का आंदोलन और तेज करेगी.

एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी से यह कहा है कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई दिक्कत नहीं आएगी. सीएम के चेहरे पर निर्णय लेते वक्त उनपर नहीं बल्कि जनता पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने यही बात अमित शाह से भी कही. वहीं, नाराजगी की अटकलों पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मैं रोने वालों में से नहीं बल्कि लड़ने वालों में से हूं.

Continues below advertisement

एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी यह बात

एकनाथ शिंदे ने कहा था कि महायुति एकजुट है और एकसाथ मिलकर सरकार बनाएगी. हमें ऐतिहासिक बहुमत मिला है. एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''आप सब पूछ रहे हैं कि मैं नाराज हूं, कहां बैठा था था, कहां चला गया. मैं बता सकता हूं कि मैं रोने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में हूं. नाराज नहीं काम करने वालों में से हूं. आखरी दम तक महाराष्ट्र की सेवा करूंगा. मैं समाधान में यकीन करता हूं.'' शिंदे ने उनके ढाई साल के कार्यकाल के दौरान केंद्र की ओर से सहयोग देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में CM वॉर के बीच जारी हुआ पोस्टर, देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर लिखी ये बात