Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई में शिवसेना (Shiv Sena) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार (8 जनवरी) को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के राजापुर में "शिव संकल्प रैली" को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट पर हमला बोलने के साथ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) जिंदा होते तो इन कामों के लिए पीएम मोदी को शाबाशी देते.  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालसाहेब ठाकरे अगर जीवित होते तो वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीठ थपथपाते.' शिंदे ने आगे कहा, 'अनुच्छेद 370 को हटाना और राम मंदिर का निर्माण दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का सपना था. यह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण साकार हो गया है. अगर बालासाहेब जीवित होते तो सराहना करते हुए मोदी की पीठ थपथपाते.'

PM मोदी 22 जनवरी को करेंगे लोकार्पणअयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस समारोह में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्तियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसी भावना के तहत भारतीय जनता पार्टी की पुरानी सहयोगी और एनडीए में प्रमुख घटक दल शिवसेना को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है. 

शिवसेना पार्टी की ओर से शिवसेना ने सभी शिवसैनिकों और पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे 18 से 22 जनवरी के बीच राज्य में कई गतिविधियां आयोजित करके इस क्षण को उत्सव की तरह मनाएं, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आ रहा है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया. 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को मिला अयोध्या का निमंत्रण, राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में लेंगे हिस्सा