Eknath Shinde on Aaditya Thackeray: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एबीपी माझा के कार्यक्रम 'माझा महाराष्ट्र माझा विजन' में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने भविष्य में महाराष्ट्र के लिए अपना विजन पेश किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री से आदित्य ठाकरे द्वारा बार-बार दी जा रही चुनाव लड़ने की चुनौती के बारे में पूछा गया. मुख्यमंत्री ने पहली बार आदित्य ठाकरे की चुनौती का अपना जवाब दिया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने आदित्य ठाकरे की आलोचना की. 


क्या बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?
सीएम शिंदे से पूछा गया, आदित्य ठाकरे लगातार आपको चुनौती दे रहे हैं. आप वर्ली आएं या मैं ठाणे आऊं, इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "दरअसल, मुझे महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है. एक निर्वाचन क्षेत्र मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. चुनाव में लोग तय करेंगे कि कौन कहां खड़ा है. और कौन कहां जीतता है. इस पर टिप्पणी करना सही नहीं लगता. यह उचित नहीं लगता. मैं इस पर समय बर्बाद नहीं करना चाहता.


कृषि और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में बोले
सीएम शिंदे ने कहा, 'हमने तय किया कि सूखा प्रभावित इलाकों में पानी कैसे पहुंचाया जाए. मराठवाड़ा जल ग्रिड बासन गया, हमने उसे खोला जो बंद था. जलयुक्त शिवार योजना बंद थी, हमने शुरू की. किसानों का जीवन कैसे बदले इस पर हमने काम किया. आज मैं आपको बताता हूं कि पिछले ढाई साल में, अपने डेढ़ साल में हमने 120 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 12 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, यह किसानों के लिए बड़ी राहत होगी.


ये नेता भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
यहां बता दें इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार, एनसीपी शरद चंद्र पवार सांसद सुप्रिया सुले समेत राज्य के नेताओं के साथ बातचीत होगी. एमआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, एनसीपी (अजित पवार समूह) नेता प्रफुल्ल पटेल, ठाकरे समूह के विधायक आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का मायावती पर बड़ा आरोप, बोले- 'वो बीजेपी की...'