विधानसभा चुनाव में सीटें जिताने का ऑफर मिलने के शरद पवार के खुलासे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा जवाब दिया है. पवार ने दावा किया था कि चुनाव से पहले उन्हें 288 में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी गई थी. फडणवीस ने इसे मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि ऐसे बयान सिर्फ कहानियां बनाने के लिए दिए जा रहे हैं.

फडणवीस ने उठाए सवाल

पवार के इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत आश्चर्य है कि लोग भारत के चुनावों को प्रभावित करने के विचार के साथ इतने वरिष्ठ नेताओं के पास जाते हैं, और वे केवल एक-दूसरे का परिचय कराते हैं. ये ना पुलिस में कंप्लेंट करते हैं, ना इलेक्शन कमीशन को कंप्लेंट करते हैं, ना उसके ऊपर कोई कार्रवाई करते हैं.'

फडणवीस ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान सिर्फ कहानियां बनाने के लिए दिए जाते हैं. उन्होंने कहा, 'इसका सीधा मतलब यह होता है कि क्या आपने उनका इस्तेमाल करके देखा? वो ऑफर लेकर आए थे तो. इसलिए इस प्रकार की बातें कहना मुझे लगता है कि अब ये स्टोरीज बनाने वाली बात है.'

‘ईवीएम हैक’ को लेकर चुनौती

मुख्यमंत्री फडणवीस ने चुनाव आयोग की ईवीएम को लेकर दी गई चुनौती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने कई बार ओपन चैलेंज दिया था कि आप ईवीएम को हैक करके दिखाइए. 8-8 दिन तक कोई भी आए और ईवीएम को हैक करके दिखाए, लेकिन कोई कर नहीं पाया.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपके पास कोई सबूत है तो इलेक्शन कमीशन में ले जाइए, लेकिन झूठी बातें बोलकर जनता के दिए गए जनादेश को और जनता को अपमानित करना बंद कीजिए.'

शरद पवार के इस खुलासे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मच गई है. एक तरफ पवार और राहुल गांधी इसे नजरअंदाज करने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी इस बयान को बेबुनियाद और जनता के जनादेश का अपमान बता रही है.