लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है. उन्होंने ये भी कहा कि आपको राष्ट्रीय नेता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है?
सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं साफ शब्दों में कहता हूं और इससे पहले भी कहा था कि राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है. जब दिमाग चोरी हो जाता है तो लोग इस प्रकार की ओछी बातें करते हैं.''
'किसी का दिमाग चोरी हो जाए तो उसे इग्नोर करना चाहिए'
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ''आप राष्ट्रीय नेता कहलाते हैं और इतनी ओछी बात करते हैं, आपको राष्ट्रीय नेता कहलाने का क्या अधिकार है? मुझे तो ऐसा लगता है कि किसी का दिमाग चोरी हो जाता है तो उसे इग्नोर कर देना चाहिए.''
बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा
दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है.''
बीजेपी ने आगे लिखा, ''तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया. अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं.''
राहुल और तेजस्वी से माफी की मांग
पार्टी ने ये भी लिखा, ''तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं. यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी. बेहद शर्मनाक!''
कांग्रेस ने क्या कहा?
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पहले उनको अपनी भाषा में मर्यादा लानी चाहिए. हमारे नेता सरल, शांत और सौम्य हैं. गाली का जो सवाल है, लोकतंत्र में विरोध को भी गाली कहते हैं.