Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बड़ी राहत मिली है. उनकी विधानसभा चुनाव में नागपुर से जीत को चुनौती देने वाली याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी. कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने फडणवीस की नागपुर साउथ वेस्ट से जीत को चुनौती दी थी.

1999 से फडणवीस लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. वो 1999 में पहली बार नागपुर पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर चुने गए. 2009 के चुनाव में उन्होंने नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के विकास ठाकरे को हराया. इसके बाद लगातार चार बार उन्होंने जीत दर्ज की.

किसे मिले कितने वोट?

2024 के चुनाव में उन्हें 129,401 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को 39,710 वोटों से हराया. गुडाधे को 89,691 वोट मिले. वहीं वीबीए के विनय भांगे को 2,728 वोट मिले. 

इस चुनाव में जीत के बाद फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. इससे पहले शिंदे सरकार में वो उप-मुख्यमंत्री थे. फडणवीस पहली बार अक्टूबर 2014 में मुख्यमंत्री बने थे और नवंबर 2019 तक सीएम रहे. इसके बाद शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद नवंबर 2019 में 6 दिनों के लिए सीएम बने.

क्या था कांग्रेस नेता का दावा?

गुडधे ने हाई कोर्ट से चुनाव परिणाम को अमान्य घोषित करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि इसमें कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया. गुडधे के वकील पवन दाहात ने कहा कि पीठ ने इस तकनीकी आधार पर याचिका खारिज कर दी कि याचिकाकर्ता याचिका दायर करने के समय व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं थे.

उन्होंने कहा कि वह पहले से ही हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की प्रक्रिया में हैं. गुडधे की चुनाव याचिका के साथ ही हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक मोहन मटे, सुधीर मुनगंटीवार, देवराव भोंगले और किरीटकुमार भांगडिया के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चार अन्य याचिकाओं को भी खारिज कर दिया.